
औरैया,संवाददाता:बिधूना -अछल्दा मार्ग पर गांव मकरा के समीप रविवार शाम सात बजे करीब दो वाइको की भिड़ंत में तीव्र गति से बिधूना की तरफ जा रहे मिनी ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।शव को मोर्चरी के लिए भेजा गया।
विधूना मार्ग स्थित गांव मकरा सामने उदनकपुर गांव निवासी केशव पुत्र रमेश चन्द्र अछल्दा की तरफ चिरहा गांव स्थित पेट्रोल पंप से डीजल लेकर घर जा रहा था जबकि तेजपुर अड्डा (नेविलगंज) निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र राम किशोर बिधूना रायपुर स्थित ससुराल से घर जा रहा था रोड़ पर बाइको की भिड़ंत हो गई जिसमें जितेंद्र रोड़ पर जा गिरा इसी बीच विधूना की ओर जा रही मिनी ट्रक के नीचे आ जाने से उसकी कुचलकर दर्दनाक मौत हो गयी।चालक फरार हो गया।पुलिस ने घायल केशव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना भर्ती कराया।चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय सैफई रेफर कर दिया।
घटनास्थल पर सीओ भरत पासवान,बिधूना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह, रुरूगंज चौकी प्रभारी गंगा सागर,अछल्दा थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सोलंकी
फोर्स के साथ पहुँचकर परिजनों से पूछताछ की गई।मौके से कोतवाली बिधूना पुलिस ने दोनो बाइको समेत मिनी ट्रक को ले जाकर दाखिल किया।शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी के लिए भेज दिया गया।

घटनास्थल पर परिजनों से जानकारी करती पुलिस