
* बीमारी का मिला सुसाइड नोट

औरैया संवाददाता:दिल्ली- हावड़ा रेलवे रूट के अछल्दा स्टेशन के पश्चिमी तरफ गुरुवार सुबह सुबह पौने दस बजे पटना जंक्शन से अजीमादाबाद जा रही अजीमाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के इजंन आगे कूदकर जनरल स्टोर कारोंबारी ने बीमारी से तंग आकर जान दे दी।लोकोपालट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते ट्रेंन रोक स्टेशन मास्टर को बताया।रेलवे पुलिस ने जाकर जांच पड़ताल की।
रेलवे स्टेशन चौकी से आरपीएफ हेड कांस्टेबल रामनिवास ने रेल कर्मियो की मदद से ट्रैक पर पड़े शव को हटवाया करीब 10 मिट ट्रेंन गंतव्य को रवाना हुई।
राजकीय पुलिस चौकी फफूंद से उपनिरीक्षक इंतियाज अहमद ने युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की तो दुकानदार की जेब से सुसाईड नोट और कागजों के आधार पर संपर्क करने पर परिजन आए।
जनपद के थाना एरवाकटरा के कस्बा निवासी 25 वर्षीय कपिल पाल पुत्र मिथलेश के रूप में हुई ।राजकीय पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस चिचौली के लिए भेज दिया गया है।परिजनों ने बताया
युवक को मिर्गी की बीमारी थी वह कस्बामें जनरल स्टोर की दुकान किए था। दिवगंत ने घर से निकलते ही सुबह फेसबुक स्टेटस पर पर्ची लिखकर बताया की मुझे पंद्रह वर्षों से मिर्गी की बीमारी है और दो माह से पेट दर्द सिर में दर्द होने की वजह से मैं तंग आ गया हुआ इसलिए में जीना नहीं चाहता हूं।