
धनघटा,(संत कबीर नगर): दोआबा विकास इंटर कालेज परिसर में बुधवार को सपा कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान चलाते हुए मौजूदा समय में बढ़ती बेरोजगारी पर प्रकाश डालते हुए सरकार को कोसा।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश एवंमुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में जिले के प्रभारी ब्रजेश सिंह “बैचलर” एवम पवन प्रधान की मौजूदगी में युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राहुल यादव “बादल” के संयोजन में करीब 200 छात्र, छात्राओ ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
सांसद लक्ष्मीकांत निषाद एवं जिला के प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड ब्रजेश सिंह ने कहा प्रदेश का विकास सिर्फ समाजवादियों ने ही किया जबसे भाजपा की सरकार आई है, पूरे प्रदेश में भय,अराजकता, और भ्रष्टाचार का माहौल है। प्रदेश बचाने के लिए छात्र और नौजवानों को 2027 में सपा की सरकार बनाने के लिए कमर कस लेनी होगी।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव प्रद्युम्न यादव,अवनीश निषाद, शोभित वर्मा, आलोक यादव,कालेज प्रबंधक वीरेंद्र यादव ,पवन अहीर, लाल बहादुर, विकास यादव, राम आशीष यादव पूर्व प्रमुख, अंकिता बाबी जिपंस, चंदू यादव , मनोज यादव पहलवान जिपंस,मोनू यादव ,श्याम जीविश्वकर्मा,मसीउल्लाह सिद्दिकी,कुलदीप मौर्य,साबिर खान , इंदल यादव, सुशील यादव, अरविन्द चौहान, मनोज चौहान आदि उपस्थित रहे।
