
धनघटा(संत कबीर नगर):थाना परिसर के मंदिर में हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना की गई और क्षेत्र के कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा गया।
थाना परिसर मंदिर में हनुमान मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य इंद्रदेव दुबे ने मंत्रोच्चारण के साथ करवाया।मूर्ति अनावरण मौके पर उप निरीक्षक हरिनारायण दीक्षित ने करते हुए कहा कि हनुमान सभी के कल्याण हेतु तैयार रहते मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर जब संकट पड़ा तो हनुमान ने लंका में आग लगाकर माता सीता की रक्षा करने का काम किया।संकट पड़ने पर दुष्टों का सफाया करते।इसी को लक्ष्य बनाते हुए क्षेत्र के कल्याण के लिए थाना परिसर में मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा करवाने का काम हुआ।
इस मौके पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार ,उप निरीक्षक आशुतोष मणी,गामा यादव, रामदरस यादव, रजनीश राय, अनिल राय ,घनश्याम मणी, अमित मद्धेशिया, चंद्रप्रकाश, धीरज उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
