
धनघटा,(संत कबीर नगर):तहसील क्षेत्र के मंदिरों में रात श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।झांकी के साथ कार्यक्रमों हुए जिसमें बच्चों ने राधा संग रास रचाने के साथ-साथ बच्चों ने कृष्ण की भूमिका अदा कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
शनिचरा बाजार में जन्माष्टमी पर्व पर बच्चों ने राधा संग रास रचाने के साथ-साथ नटखट नंदलाल की भूमिका में कार्य किया।क्षेत्र के लोग मंत्र मुग्ध हो गए। कृष्ण की भूमिका सहज मिश्रा और राधा साक्षी माखन चोर अखंड प्रताप भट्ट ने भूमिका निभाई।इसमौके पर राजन पांडेय,मृत्युंजय ,जाकिर हुसैन ,लक्ष्मी प्रसाद, राम अजोर कसौधन आदि उपस्थित रहे।
