नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को रोडवेज स्टैंड पर बसें बढ़वाने हेतु मांग पत्र देते। |

औरैया,संवाददाता:औधोगिक नगरी दिबियापुर के अत्याधुनिक रोडवेज बस स्टैंड के विधिवत संचालन की मांग ने पकड़ी जोरदारी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पिछले साल अक्टूबर में लोकार्पित किए गए बस स्टैंड का संचालन अब तक शुरू नहीं हो सका है।
दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने लखनऊ में परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह से मुलाकात के दौरान बस स्टैंड के शीघ्र संचालन की मांग की।
परिवहन मंत्री को बताया गया कि कस्बा दिबियापुर में 6 करोड़ रुपए की लागत से बने मार्डन रोडवेज बस स्टैंड का उद्धघाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 अक्टूबर 2023 को किया गया था।लेकिन स्टाफ की नियुक्ति की कमी के कारण अब तक यह बस स्टैंड पूरी तरह से संचालित नहीं हो सका है।वर्तमान में केवल सुबह आगरा जाने वाली दो बसों का ठहराव यहां होता है, जबकि अन्य रूट की बसें बस स्टैंड पर रुके बिना नगर से गुजर जाती हैं। उद्घाटन के समय रोडवेज द्वारा घोषित नई बसों का संचालन भी शुरू नहीं हुआ है।
नगर पंचायत अध्यक्ष मिश्रा ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को दिए गए प्रतिवेदन में दिबियापुर से दिल्ली, लखनऊ,प्रयागराज, चित्रकूट, झांसी, मथुरा गोवर्धन और अन्य प्रमुख शहरों के लिए सीधी एसी और नॉन-एसी बसों के संचालन की मांग की है।इसके अलावा दिल्ली-लखनऊ और प्रयागराज के लिए एसी बस सेवा की भी डिमांड की गई है। मंत्री को बताया गया कि दिबियापुर से दिल्ली, लखनऊ, चित्रकूट और झांसी के लिए विभिन्न रूट्स पर बसें चलाने की आवश्यकता है।
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जल्द स्टाफ की नियुक्ति और बस स्टैंड के विधिवत संचालन का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाएगा और नई बस सेवाओं की शुरुआत की जाएगी।