
कस्बा अछल्दा में नगर पंचायत की तरफ से निकलती तिरंगा यात्रा



औरैया,संवाददाता:जनपद में आजादी का 78 वां स्वतंत्रता दिवस गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान जगह जगह ध्वजारोहण बाद प्रभात फेरी,तिरंगा रैली निकाली गई।जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कैम्प कार्यालय, कलेक्ट्रेट भवन आदि पर ध्वजारोहण किया।शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करते हुए बलिदानियों को शत शत नमन किया।
कस्बा अछल्दा के नगर पंचायत भवन पर अध्यक्षअरूण कुमार दुबे रिंटू ने झंडा फहराने बाद अधिशासी अधिकारी विकाश कुमार सभासदों ने बलिदानियों के चित्रों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल मालाएं चढ़ाकर उन्हें नमन किया।इसके बाद कस्बा के प्रमुख मार्गो पर आजादी के जश्न की प्रभातफेरी निकाली गई।
इसके बाद मुहल्लों में सफाई कर्मी को अलग अलग गीला – -सूखा कूड़ा देने वाले मुहल्लावासियों में नीलम गुप्ता,तन्नो बेगम,मो०आबिद को प्रशस्ति पत्र देकर और उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजा, संजय ,दीपचंद्र,अखिलेश,रोहित, रंजीत आदि सफाई कर्मचारियों को अध्यक्ष और ईओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रभात फेरी दौरान सभासदों समेत वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य समेत स्टाफ ने बलिदानियों को नमन किया।
ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख शरद कुमार सिंह राना और खण्ड़ विकास अधिकारी रामदुलार ने ध्वजारोहण ब्लाक सभागार में सचिवों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई।

●कालेजों में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
कस्बा स्थित गुलजारी सुखदेवी इंटर कालेज में प्रबंधक राजेश यादव ,प्रधानाचार्य आराधना यादव,श्री लक्ष्मी नारायण इंटर नेशनल हाई स्कूल में प्रबंधक विशाल गुप्ता, मर्शियल हेरल्ड प्रबंधक देवेंद्र यादव,श्री देहाती इंटर कालेज नेविलगंज प्रधानाचार्य राम नरेश, श्री दयाराम मौर्यश्री इंटर कालेज प्रबंधक सरनाम सिंह शाक्य ,श्रीराम मेमोरियल इंटर कालेज नेविलगंज प्रबंधक रमेश यादव,आदर्श इंटर कालेज प्रधानाचार्य सुशील तिवारी,सेठ पुत्ती लाल इंटर कालेज प्रबंधक अरविंद यादव,योगीराज श्रीकृष्ण महाविद्यालय बझेरा में प्रबंधक अतुल यादव आदि ने ध्वजारोहण बाद प्रमुख मार्गो पर प्रभात फेरी निकाली गई।छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक डा.जितेंद्र यादव, कृष्णा फिलिंग स्टेशन संचालक मनोज यादव,गंधर्व सिंह राइस मिल मालिक देवेंद्र यादव,बीआरसी भवन पर खंड शिक्षा अधिकारी दाताराम,कृषि उत्पादन मंडी समिति सचिव अमित कुमार,साधन सहकारी समिति भैसोल अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज सिंह,सचिव सुगम चंद्र,साधन सहकारी समिति नोनिकपुर पर अविनाश भानू अध्यक्ष, सचिव निगम चंद्र,छछुंद समिति अध्यक्ष राज मोहन सिंह,समिति बंशी पर ग्राम प्रधान प्रहलाद सिंह ने ध्वजारोहण किया।
आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा शिशुपाल सिंह उर्फ नीलू,डा.कमलेश कुमार,श्रीकृष्ण सत्यार्थी आदि ने माल्यार्पण किया।
