
औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के मुहल्ला नहर बाजार स्थित हनुमान मंदिर में राधा कृष्ण आदि मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण हवन पूजन के साथ संपन्न हुई।शाम को रथ पर सवार मूर्तियों की शोभा यात्रा गाजे बाजे से प्रमुख मार्गों से निकाली गई।
मंदिर परिसर में सुबह से चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में आचार्य महेश चंद्र पांडेय सहयोगी सौरभ पांडेय ने विधि विधान पूजा अर्चना हवन पूजन करवाया।शाम को कस्बे में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई जो लोहा मंडी,सराय बाजार,रेलवे क्रासिंग रोड़ स्टेशन बाजार,नहर बाजार होती हुई मंदिर पर जाकर समाप्त हुई।यात्रा में गाजे बाजे की धुन पर कलाकार शिव तांडव आदि झांकियों में नृत्य करते हुए चल रहे थे।
यात्रा दौरान चेयरमैन अरूण कुमार दुबे रिंटू,नीलू गुप्ता,सोनू गुप्ता, छोटे गुप्ता,बल्लू,पवन पोरवाल,लल्ला सेंगर,प्रह्लाद सिंह प्रधान,राजेश यादव आदि ने पूजा अर्चना बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलता रहा।धार्मिक अनुष्ठान नीलू गुप्ता परिजनों ने संपन्न कराया।
