
● राजनैतिक दलों के नेताओं,पार्टीजनों,व्यापारियों ने समारोह में पहुंचे

औरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के स्टेशन बाजार स्थित महामाई गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान दिबियापुर से विधायक प्रदीप यादव से सपा कार्यकर्ता मिले।इसमें कार्यकर्ताओं ने सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस के माध्यम से उत्पीड़न किए जाने का हवाला दिया।इस पर उन्होंने कहा कि बिना बजह पार्टी कार्यकर्ताओ को किसी के इशारों पर परेशान किया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कस्बा कारोंबारी समाजसेवी उत्कर्ष उर्फ अजीत गुप्ता के शादी समारोह में शामिल होकर पार्टीजनों से रूबरु हुए इस दौरान उन्हें सभी से कुशल क्षेम लिया।उन्हें बताया गया कि सत्ता पक्ष के इशारों पर कार्यकर्ता को परेशान किया जा रहा।उन्होंने कहा कि उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जावेगा।
बिधूना सीट से सपा विधायक रेखा वर्मा ने भी कहा कि पदाधिकारी पर बिना बजह उत्पीड़न करवाना बहुत ही निदनीय है। शादी समारोह में राजनैतिक दलों के नेताओं,कार्यकर्ताओं समेत जनप्रतिनिधियों,व्यापारियों ने पहुचंकर समाजसेवी के वैवाहिक जीवन में बंधने की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल जीवन की कामना की है।
इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना,चेयरमैन अरूण कुमार दुबे उर्फ रिंटू,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,मिल मालिक मनोज यादव,मिल मालिक देवेंद्र यादव,डा.नवीन वर्मा,अरविंद सेंगर,भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत ,विपिन गुप्ता ,सुभाष यादव सहित व्यापारी मौजूद रहे।अजीत और वधू शुभी गुप्ता को आशीष दिया।वेद प्रकाश गुप्ता ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया।
