
औरैया,संवाददाता:दिल्ली-हावड़ा रेलवे रूट के रेलवे स्टेशन अछल्दा के पूर्वी केविन आगे शाम अप लाइन पर आ रही मालगाड़ी के आगे कूदकर युवती ने जान दे दी। घर में मां से कुछ कहा सुनी होने पर उसने मौत को गले लगा लिया।लोकोपायलट ने ट्रेंन को रोक स्टेशन मास्टर को बताया।
सूचना पर स्टेशन रेलवे पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल संत कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल अजय चौहान,थाना उपनिरीक्षक रामस्वरूप, महिला फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर आस पास गांव के ग्रामीण पहुंचें।
अछल्दा थाना क्षेत्र के गांव डुहल्ला निवासी अरविंद पाल पुत्री ज्योति 18 वर्षीय की छोटी बहन लक्ष्मी ने बहन के रूम में पहचान करते हुए पुलिस को बताया की बहन ने हाई स्कूल की किताब गांव के ही लड़के को पढ़ने के लिए मां को बिना बताए दे दी थी। जिसमें मां बहन की आपस में कहा सुनी हो गई थी।उसी तिहा में आकर बिना बताए वो चली आई।परिजनों के पहुचंने में कोहराम मच गया।भाई रितिक का रो रो कर हाल बेहाल है
अपराध निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर परिजन को सौप दिया गया।परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

