
औरैया, संवाददाता। थाना अछल्दा क्षेत्र के गांव गौतला में आखिकर आए दिन क्यो होता है विवाद करीब सात माह पूर्व गांव की तीन बच्चों की मां किसी के साथ चली गई थी इसी को लेकर और पूर्व की आपसी छोटी मोटी बातों को लेकर रंजिश चली आ रही। एक माह पूर्व भी गांव छछुंद बम्बा निकट आटा चक्की पर मारपीट के बाद फायरिंग की गई।शनिवार शाम को दो पक्षों में हुए पथराव व फायरिंग के मामले में पुलिस मुठभेड़ में दो घायल समेत कुल नौ आरोपितों को रविवार रात गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में आठ नामजद समेत 20 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अछल्दा के गांव गौतला में 27 जुलाई की शाम दो पक्षों में हुए पथराव व फायरिंग में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गांव में देर रात पीएसी तैनात कर दी गई थी। एसपी चारू निगम ने गांव पहुंचकर निरीक्षण किया कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए। वहीं पुलिस ने गीतम सिंह की तहरीर पर गांव के बल्ले, गौरव, भूरे, छोटे, रितिक, कल्लू, लल्लू, समेत 13 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दे रही थी
रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली की आरोपित बुंदेलखंड एक्सप्रेस रोड़ से कही भागने की तैयारी में थे गांव तुरकपुर बंबा के पास हैं, वहां पर चेकिंग शुरू कर दी।

आरोपित रितिक और विवेक बाइक से आ रहे थे। पुलिस को देखकर यह भागे। पुलिस ने इनका पीछा किया तो इन्होंने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में रितिक व विवेक मुठभेड़ में पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।कुछ दूर पर सात आरोपित जिसमें सूरज, शिवा, घूरे, रेनू, साहिल आदि थे।इन सभी सातों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस तरह कुल नौ आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने असलहा बरामद किए है।
एसपी ने बताया कि कुल नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।पूरे मामले की जांच चल रही है।