अंबेडकर जयंती पर शोभायात्रा:संविधान में समाज के हर वर्ग को मिले समान अधिकार
औरैया,संवाददाता:बाबा साहब भारत रत्न डा. बीआर अंबेडकर की 133 वीं जयंती मनाई गई।शहर से कस्बा समेत गांवों में गाजे बाजो के साथ शोभायात्रा निकाली रथों पर झांकियां सजी हुई थी।
कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिलाधिकारी /निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने बाबा साहब डा.बीआर अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने विषम परिस्थितियों में रहते हुए समाज में फैली कुरीतियों और सामाजिक असमानता को दृष्टिगत रखते हुए जिस संविधान की रचना की वह आज भी हम सभी को यह शिक्षा देता है कि समाज के हर वर्ग को उसका अधिकार मिले और वह समान रूप से रहते हुए अपना जीवन यापन कर सके इन्हीं विचारों को हम सभी को अपनाते हुए कार्य करना है तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सीडीओअनिल कुमार सिंह ने कहा कि हम सभी लोग संविधान की व्याख्या अपने हितों के अनुरूप करते हुए कार्य करते हैं लेकिन बाबा साहब ने समाज को दृष्टिगत रख के संविधान की रचना की जिससे हर किसी को समान अधिकार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि हम सभी अच्छा कार्य करने वाले को जल्द भूल जाते हैं लेकिन उनके आदर्शों/ विचारों पर ढलकर ही आगे बढ़ सकते हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट(वि०/रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने बिना किसी वर्ग/ समाज को देखकर कार्य किया ,बल्कि समाज के हर बंचित को समान अधिकार दिलाने में उन्होंने अपना पूर्ण योगदान दिया इसलिए उन्हें किसी विशेष वर्ग से जोड़कर नहीं देखना चाहिए।हम सभी को उनके आदर्शों को अपने जीवन में कितना डाल सकते हैं इस पर सोचने की आवश्यकता है जिससे उनके विचारों के आधार पर समाज को कितना लाभ दिला सकते हैं।
इस मौके पर सीएमओ सुनील कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर अमित कुमार त्रिपाठी ,डिप्टी कलेक्टर गरिमा सोनाकिया,अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य आदि ने बाबा साहब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कस्बा अछल्दा के ब्लाक चौराहा से शोभायात्रा शुरू हुई जो कलक्टरगंज,हरीगंज बाजार, सराय बाजार,स्टेशन बाजार,नहर बाजार होते अंबेडकर पार्क पर पहुंची बाबा साहव की मूर्तिपर माल्यार्पण हुआ।शोभायात्रा में युवा डीजे की धुन पर थिरक रहे थे साथ ही साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
शोभायात्रा का शुभारंभ दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बाबा साहब ने पूरी दुनिया को देश के लिए जीने की नसीहत दी और देश के विकास में कोई भी चीज बाधक नहीं होगी इस बात का एक मार्ग प्रशस्त किया, संविधान समिति में 299 लोगों में पिछड़े और दलित समाज के प्रतिनिधि अत्यल्प थे,उसके बावजूद भी उन्होंने सारे समाज का हित आर्टिकल 15 ,340 41 42 में उन्होंने सबके अधिकार सुनिश्चित किए।मात्र 65 वर्ष की अल्पायु उन्होंने जितने काम किए, उतनी आज तक के तमाम राजनेताओं ने मिलकर नहीं किया।
इटावा लोकसभा से सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे,चेयरमैन अरूण दुबे रिंटू,पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश यादव,शिशुपाल सिंह नीलू,ड़ा कमलेश कुमार,सुनील राव वौद्ध,मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह,अनूप दोहरे, रामवीर यादव प्रधान ,रनवीर यादव प्रधान,हरी शंकर प्रतिनिधि जिपस,सुभाष कठेरिया ,चौटाला यादव प्रधान, प्रधान,अनिरुद्ध यादव प्रधान,बृजेश कुमार पूर्व प्रधान,निगम चन्द्र,मुकेश यादव, सुगम चंद्र,फिरोज खान,रिंकू यादव,सिद्धार्थ मिश्रा,पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सेंगर,सुधीर दोहरे,आदि मौजूद रहे।
ब्लाक कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना, सहायक विकास अधिकारी आई एसबी प्रवीण कुमार,राम कुमार दुबे वरिष्ठ लिपिक,अमित कुमार,सतेंद्र कुमार आदि ब्लाक कर्मियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
गांव गुनोंली, चिमकुनी, खेरा, बघईपुर, मुहम्मदाबाद ,तेहराजपुर, नोंनिकपुर,धमसिया,मुनागंज आदि गांवो में जंयती पर कार्यक्रम आयोजित हुए।भाजपा वरिष्ठ श्याम बाबू शर्मा,उपेन्द्र शुक्ला,अजीत गुप्ता,मिन्टू बाजपेई,रिंकू तोमर,सम्राट श्रीवास्तव समेत भीम बुद्ध नीति तथा तमाम राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा पुष्पांजलि एवं भावांजलि से कार्यक्रम सारोबार रहा।