यूपी लेख एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन बैठक:समस्याओं व मांगों का एक माह में निस्तारण न होने पर आंदोलन की चेतावनी
लखनऊ,संवाददाता: उत्तर प्रदेश लेख एवं लेखा परीक्षा सेवा एसोसिएशन की प्रादेशिक बैठक शनिवार को डिप्लोमा इन्जीनियर संघ भवन के मीटिंग हाल में संपन्न हुई।
एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में कार्मिकों की पदोन्नतियां एवं ए.सी.पी. स्थायीकरण, लेखाकारो एवं सहायक लेखाधिकारी की ज्येष्ठता निर्धारण,कार्मिको के प्रशिक्षण की व्यवस्था किये जाने, लेखा एंव आडिट संवर्ग के पदों का नये सिरे से पूर्न – विभाजन किए जाने, संवर्ग के पदों का पदनाम परिवर्तन एवं वेतनमान उच्चीकरण तथा विभागीय अधिकारियों द्वारा लेखा संवर्गो के कार्मिकों के अनियमित रूप से किये जा रहे स्थानान्तरण /सम्बद्धीकरण को रोके जाने जैसे प्रमुख समस्याओं पर विचार विमर्श हुआ।
एसोसिएशनअध्यक्ष योगेश मिश्रा और महामंत्री संजय यादव ने बताया कि संघ संवर्गो की मांगो एवं समस्याओ के निस्तारण हेतु बराबर प्रशासन के समक्ष अनुरोध किया।फिर भी तमाम समस्यायें काफी लंबे अर्से से यथावत बनी हुई है।बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर एक माह के अन्दर समस्याओं एवं मांगों का निस्तारण नहीं किया जाता है तो संघ आन्दोनात्मक कार्यवाही के लिए बाध्य होगा।बैठक में अनिल कुमार, पुनीत वर्मा हीरालाल, राजीव कनौजिया, सुखेन्द्र प्रताप, डा.श्यामचन्द्र शुवला, मनीष तिवारी, सुरेश पाण्डेय, लल्लू तिवारी, शलभ गुप्ता, अल्यनारायण सिंह, साक्षी गिश्रा, प्रमोद कुमार, राग विराग त्रिपाठी, वीरेन्द्र प्रताप, विनोदमिश्रा, खुसबू कश्यप, जयपाल, पवन गुप्ता, विधिन यादव, प्रेमशंकर उपाध्याय, विष्णगुप्ता, मनीषा देवी तथा अन्य पदाधिकारियों ने विचार रखे।संचालन संजय यादव ने किया। प्रादेशिक बैठक में जनपदों के संघ अध्यक्ष/मन्त्री एवं प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।