न्यू अछल्दा/कंचौसी स्टेशन का प्रधानमंत्री लोकार्पण 12 मार्च करेंगे:कार्यक्रम की तैयारियां शुरू
कानपुर/औरैया,संवाददाता:डेडीकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर के न्यू रेलवे स्टेशन भाऊपुर -खुर्जा सेक्शन की शुरूआत 29 दिसंबर 2020 को हुई थी।लेकिन स्टेशनों और कंट्रोल सेंटरों का लोकार्पण नही हुआ था।12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 9:30 बजे वर्चुअल समारोह में सुबह 5611 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/शुभारंभ कर राष्ट्र को समर्पित कर देगे।उक्त स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए जावेगे जिसकी तैयारियां रेलवे की तरफ से की जा रही है।
यूपी में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती
भारतीय रेल उत्तर प्रदेश में रेल बुनियादी ढांचे को उन्नति करने के लिए 1.91813 करोड़ रुपए की 5611 से अधिक परियोजनाएं राज्य में प्रगति पर है। इस वर्ष के बजट में उत्तर प्रदेश को 19,575 करोड रुपए का रिकॉर्ड आवटन किया गया है जिससे उतर प्रदेश में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती मिलेगी।(डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर कॉरपोरेशन इंडिया लिमिटेड) के लिए बड़ी उपलब्धि है।
अहमदाबाद से पीएम वर्चुअल समारोह को संबोधित करेंगे
टूंडला/डीएफसीसीआईएल महाप्रबंधक संदीप चौहान ने बताया कि 12 मार्च सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय रेल की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे।पूर्वी डेडीकेटेड कॉरिडोर के न्यू खुर्जा तक रेल खंड सहित डेडीकेटेड फ्रेंट कॉरिडोर के ऑपरेशन कन्ट्रोल सेन्टर को राष्ट्र को समर्पण अहमदाबाद से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा।इसी क्रम में डेडीकेटेड फेट कॉरिडोर के जनपद के कंचौसी और न्यू अछल्दा स्टेशन का लोकार्पण होगा।
भाऊपुर से खुर्जा सेक्शन में 10 न्यू स्टेशन
डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के न्यू भाऊपुर से खुर्जा सेक्शन के रूट में भाऊपुर, कंचौसी,अछल्दा, इकदिल, भदान, मखनपुर, टूंडला, हाथरस,दऊकन, खुर्जा तक 10 स्टेशन शामिल है।
व्यापारियों को सीधा लाभ
डीएफसी का ट्रैक शुरू हो चुका जिससे कानपुर देहात,औरैया, इटावा ,फिरोजाबाद ,हाथरस ,अलीगढ़ ,बुलंदशहर जनपद के व्यापारियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा क्योंकि डीएफसी ने यहां इन जिलों के अंदर न्यू स्टेशन स्थापित हैं।वहा से लोडिंग और अनलोडिंग होंकर व्यापार बढ़ना शुरू हुआ।
भाजपा पदाधिकारी स्टेशन पर पहुंचे
भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता और अछल्दा मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह गौर ने न्यू अछल्दा स्टेशन जो वीरपुर गांव और न्यू स्टेशन कंचौसी पर आयोजित कार्यक्रम सुबह 8 से 12 बजे तक होगा जिसमें पार्टी के मंडल/ ब्लाक के सभी संगठनों के पदाधिकारी पहुचंकर पीएम के वर्चुअल लोकार्पण में प्रतिभाग करे।रेलवे प्रशासन की तरफ से कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है।