दो दिन हुई रंगों की बरसात:मुहल्लों में युवा सतरंगी रंगों में डूबे दिखे
औरैया,संवाददाता:होली पर्व पर शहर से कस्बा से गांव गलियों तक सोमवार और मंगलवार को रंग अबीर गुलाल की जमकर बरसात हुई।घरो में होली जलने वाद सोमवार दोपहर होलिका दहन स्थल पर मुहल्लावासियों ने पहुचंकर पुरानी परंपरा चली आ रही आखत डालकर आपस में गले मिलकर माथे पर अबीर का तिलक लगाया।
होली पर्व पर मुहल्लों में युवा सतरंगी रंगों में डूबे दिखे।घरो में रविवार रात होलिका दहन के बाद दूसरे दिन सुबह 9 बजे से हर कोई मस्ती में नजर आया।
कस्बा अछल्दा के हरीगज तिराहा,ब्लाक चौराहा,स्टेशन बाजार,नहर बाजार,नेविलगंज में गाजे बाजे पर एक दूसरे पर जमकर रंग गुलाल की बौछार करते हुए रंगों में तर बदर दिखे वही कपड़ा फाड़ भी युवा करते रहे।बज रहे डी जे को बंद पुलिस ने कराया।
समाज सेवी/मिल मालिक मनोज यादव,ब्लाक प्रमुख शरद सिंह राना,चेयरमैन अरूण कुमार दुबे रिंटू ,पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल ,मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान,सुमित तिवारी,रजनू शुक्ला आदि अपनी टीमो के साथ गले मिले।पूर्व राज्यमंत्री विनोद यादव कक्का के पैतृक गांव इटैली में जमकर होली खेलते हुए फाग हुई गांव के भक्तों ने सती मंदिर पर पूजा अर्चना हुई।कोचिंग सेंटरों में कार्यक्रम आयोजित हुए।
सराय बाजार स्थित पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल के आवास पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राज वर्धन सिंह गौर,प्रधान शिवेंद्र सिंह सेंगर,सम्राट श्रीवास्तव,रिंकू तोमर,गौरव श्रीवास्तव आदि पार्टीजनों ने रंग अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी।
पुलिस ने डीजे को बंद कराकर आचार संहिता का पाठ पढ़ायालोक सभा चुनाव के चलते होली पर्व शांति तरीके से सकुशल संपन्न कराने के लिए सोमवार को थाना अछल्दा क्षेत्र में पुलिस मुस्तेद दिखी।कस्बा अछल्दा स्टेशन बाजार समेत कई स्थानों पर युवा वर्ग होली पर रंग डालकर डीजे बजाकर डांस कर रहे थे।
कस्वा इंचार्ज सुरेश कुमार चीता मोबाइल कांस्टेबल मनोज कुमार
ने युवाओं को आचार सहिंता का पाठ पढ़ाते हुए डीजे को बंद कराकर रंग अबीर गुलाल की होली खेलने की सलाह दी।