आपसी सद्भावना भाईचारे के साथ होली खेले:गुलजारी लाल सुखदेवी कालेज में रंगोत्सव मना
औरैया,संवाददाता:कालेज में शनिवार को रंगोत्सव के साथ होली धूमधाम के साथ मनाई गई।कस्बा अछल्दा के महेवा बस अड्डा स्थित श्रीगुलजारी लाल सुखदेवी इंटर कालेज में शिक्षकों ने छात्रों को होली के त्योहार और जीवन में रंगों के महत्व के बारे में बताते हुए आपसी भाईचारे के साथ होली खेलने की सलाह दी गई।छात्रों ने अबीर गुलाल लगाकर शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रबंधक राजेश यादव,प्रधानाचार्य आराधना यादव, अखिलेश शर्मा ,रोहित यादव,बलवान सिंह आदि स्टाफ मौजूद रहा।