पूर्व सभासद के प्लाट पर रंजिशन रात में लगाई आग,पुलिस कर रही जांच
●मुहल्लावासियों ने पानी डालकर सक्रियता से बड़ी घटना टाली औरैया,संवाददाता:थाना अछल्दा क्षेत्र के कस्बा के मुहल्ला बोडेपुर निवासी नगर पंचायत के पूर्व सभासद रह चुके संजय कुमार दिवाकर के प्लाट पर रविवार रात ढाई बजे रंजिशन आग लगा दी।आग की उठी लपटे देख आस पास के पड़ोसियों ने आनन -फानन दौड़कर पानी डालते आग बुझाते हुए खड़ी कार और बाइक,बंधी बकरी को हटवाते हुए बड़ी घटना को बचा लिया।
वही तोरी,लकड़ी आदि सामान रखा हुआ था गांव के लोगो ने आगजनी करने वाले को देख लिया।रात में ही कस्बा प्रभारी सुरेश कुमार ने फोर्स के साथ पहुचंकर जांच पड़ताल की।पीड़ित ने मुहल्ला के राजू पर ही आग लगाने की तहरीर पुलिस को दी।
पीड़ित की पत्नी अनुराधा को आरोपी ने गाली गलौज करते हुए पहले भी परिवार को जान से मारने की धमकी दे चुका है।पुलिस मामलें की जांच कर रही है।