ग्रेटर नोएडा से चुराई गई बुलट अछल्दा में बरामद,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
औरैया,संवाददाता:ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर निवासी विजयपाल सिंह ने दिसंबर 2023 में थाना गौतम बुद्ध नगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया कि उसके घर के बाहर खड़ी बुलट कलर ग्रे UP 16 CW 6081 खड़ी जो चोरी हो गई है।जिसकी सूचना कंट्रोल रूम द्वारा सभी जनपदों के थाना को दी गई थी।गौतम बुद्ध नगर थाना पुलिस बाइक को खोजने के लिए काफी प्रयास किया पर कोई पता नहीं चल सका।
मुखबिर की सूचना पर 8 मार्च रात थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ नहर बाजार निवासी धर्म नारायण के मकान में किराए पर रह रहे रामवीर सिंह यादव निवासी ध्यानपुरा सरावा भरथना जनपद इटावा के कमरा से बरामद हुई। चोरी हुई बाइक की आरसी पर लिखे चेचिस नम्बर व इंजन नंबर के आधार पर और बाइक की नंबर प्लेट पर लिखे नंबर UP84 AK 0961 को चेक किया गया तो यह नंबर की बाइक मैनपुरी निवासी गुप्ता जी की बाइक का नंबर पडा था जो उनके पास मौजूदा में खड़ी है।फर्जी तरीके से नंबर डाल कर कस्बा में बाइक चलाता था।थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक को बरामद कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दविश दे रही ।