पोषण अभियान में गोद भराई:महिलाओं को अपनी सेहत का स्वयं ध्यान रखना चाहिए:राघव मिश्रा
औरैया, संवाददाता:पोषण अभियान पखवाड़ा के तहत विकास खंड भाग्यनगर के सभागार में पोषण अभियान के तहत दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। मुख्य अतिथि दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा, महिलाओं को अपनी सेहत का स्वयं ध्यान रखना चाहिए। समय पर पौष्टिक भोजन लें।
बाल संरक्षण अधिकारी अभिषेक सिंह ने एनीमिया के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। कहा,पौष्टिक भोजन के सेवन से इससे बचा जा सकता है। हरी सब्जियों को नियमित भोजन में शामिल करें। वह अपनी बेटियों की शादी 18 वर्ष से पहले न करें। नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा व भाजपा नेता चंद्र कांति मिश्रा ने एक बच्चे को खीर खिलाकर अन्नप्राशन किया।इसके बाद में महिलाओं को पोषण टोकरी भेंट की। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती,व ब्लाक स्टाफ उपस्थित रहा।जिले में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।