स्वजन से कहां सुनी एरवाकटरा का युवक रात अछल्दा रेलवे ट्रैक पर मिला:लोकेशन मिलने पर पुलिस ने पहुचंकर जीवन बचा लिया
औरैया:थाना एरवाकटरा क्षेत्र के इंटरमीडिएट के छात्र की किसी बात को लेकर शनिवार देर शाम परिजन से किसी बात पर कहा सुनी होने पर युवक फोन से रिश्तेदारों से बात करता हुआ वहां से अछल्दा रेलवे स्टेशन के आगे पश्चिमी साइड ट्रेक पर शनिवार रात पंहुच गया।वहां की पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लोकेशन अछल्दा की मिलने पर थाना को बताया गया।पुलिस ने रेलवे ट्रेक के पास पहुचंकर टार्च की रोशनी पर रेलवे ट्रेक पर पड़े होने पर रात बारह बजे उसे उठाते हुए जान बचा ली। नाराज होकर वह आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक पर आया था।
एरवाकटरा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि रोहन कुमार उर्फ अश्वनी दिवाकर पुत्र अतुल कुमार निवासी ग्राम एरवा कटरा थाना एरवाकटरा घर में कहा सुनी होने से नाराज होकर चला आया। अपने मोबाइल नंबर से घर और रिश्तेदारों में बात करके रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की बात बता रहा था जब पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन ट्रेस किया तो है तो लोकेशन अछल्दा थाना क्षेत्र रेलवे लाइन के किनारे ग्राम वैशाली के पास रेलवे ट्रैक के निकट मिल रहा था इसकी जानकारी करते हुए सर्विलांस कार्यालय से सहयोग प्राप्त करते हुए थानाध्यक्ष रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी ने फोर्स के साथ रेलवे ट्रैक के आसपास व मिल रहे लोकेशन पर पुलिस ने रेलवे लाइन के किनारे युवक की तलाश की गई तो रेलवे स्टेशन से पश्चिमी साइड रेलवे ट्रैक पर छात्र डाउन ट्रेक पर पड़ा मिलने पर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल की मदद से बचा लिया।कुछ पल में सुपर फास्ट ट्रेंन पास हो गई।छात्र से पूछताछ करके उसके पिता अतुल कुमार को बुलाया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात सुरक्षित पिता को सुपुर्द कर एरवाकटरा भेज दिया गया।