अछल्दा में वाहनों का प्रवेश वर्जित:जर्जर नहर पुल बड़े वाहनों के लिए बंद लगा चेतावनी बोर्ड,वर्ष 1855 में बना था पुल
औरैया,संवाददाता।कस्बा अछल्दा स्थित निचली गंग नहर पुल वर्ष 1855 में बनाया गया था।यह पुल कई वर्षों से जर्जर हालत में पहुंच चुका है।पुल के नीचे आर्च क्षतिग्रस्त हो चुका है।आर्च में लगी ईंटे निकलनी शुरू हो चुकी है।बुंदेलखंड एक्सप्रेसवें से टोल बचाने के चक्कर में बड़े भारी माल वाहनो के दो माह से निकलने पर पुल और जीर्ण शीर्ण हालत में पहुचंने पर शनिवार शाम को पुल के दोनों और और कस्बा के अंदर प्रमुख मार्ग बिधूना- फफुंद मार्ग पर चेतावनी बोर्ड निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग और सिंचाई खंड ने लगवा दिए है।
पीडब्लूडी के अधीक्षण अभियंता नरेश चंद्रा व अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड विनोद कुमार और सिंचाई खंड दिवियापुर अधिशासी अभियंता प्रदीप पटेल ने पुल का मुआयना करते हुए जिलाप्रशासन को रिपोर्ट प्रेषित की गई।
निचली गंग नहर पुल से सैकड़ो बड़े माल वाहन निकलते है यह प्रमुख मार्ग बिधूना- फफूंद- औरैया सेतु वर्तमान में क्षतिग्रस्त हो गया जब कि विलराया (हरदोई)-पनवाड़ी हमीरपुर राज्यमार्ग में घोषित है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवें से टोल बचाने के चक्कर में भारी माल वाहन सैकड़ो की संख्या में निकल रहे है जिस कारण कस्बा में सुबह से रात से भोर जाम से कस्बावासी जूझ रहे है।यह पुल भारी वाहनों के यातायात के लिए सुरक्षित न होने से प्रतिबंधित किया गया।
अधिशाषी अभियंता निर्माण खंड,लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग की तरफ से कस्बे में बोर्ड सावधान “आगे पुल सकरा क्षतिग्रस्त है भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है” के लगा दिए गए।अतिशीघ्र नहर पुल पर हाइट गेज लगाकर बड़े माल वाहनों के निकलने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। दिवियापुर, कंचौसी,अछल्दा में नया पुल बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है।
रूट डायवर्ड मार्ग.……
भारी वाहनों के यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में औरैया। एवं अछल्दा से बिधूना की ओर जाने वाले भारी वाहन अछल्दा महेवा मार्ग पर स्थित छछंद से घसारा,घसारा से नेविलगंज बहारपुर मार्ग पर स्थित सुभानपुर से नेविलगंज होते हुये बिधूना तक पहुंचेंगे। जबकि बिधूना से अछल्दा,औरैया आने के लिए बिधूना हरचंदपुर दिबियापुर मार्ग पर स्थित हरचंदपुर से पाता से फफूंद होते हुए औरैया जावेंगे।हरचंदपुर मार्ग का चौड़ीकरण होगा।