उच्चन्यायालय ने 3 महीने में मांगा था जबाब बीत गए 15 माह… नही हो सकी कार्रवाई?
धनघटा(संत कबीर नगर) संवाददाता:थाना क्षेत्र मिठना सिखना में सरकारी खलिहान और खाद गड्ढे की भूमि पर एक दबंग द्वारा कूट रचित ढंग से विद्यालय के नाम जमीन करवाकर उस पर भवन खड़ा कर दिया।इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च न्यायालय ने एसडीएम से 3 महीने के अंदर जवाब मांगा था लेकिन 15 महीने का समय बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी।कोर्ट के आदेश की अवहेलना जिम्मेदार कर रहे है? सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
तहसील क्षेत्र के धनघटा निवासी विजय कुमार ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर किया था।कि मिठना सिठना में खाद गड्ढा गाटा संख्या 178 और खलिहान की भूमि गाटा संख्या 177 है।दोनों गाटे को कूट रचित ढंग से एक विद्यालय के नाम से ट्रांसफर करवा दिया गया। प्रबंधक की मिली भगत से तहसील कर्मियों ने इतने बड़े कार्य को अंजाम दिया। जिस पर तेरह जुलाई 2022 को उच्च न्यायालय ने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा था कि 3 महीने के अंदर मामले की जांच कर अपनी आख्या दे।कानूनगो ने कूट रचित ढंग से खलिहान की भूमि पर विद्यालय अंकित करने का रिपोर्ट दिया था। उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का कहना है कि आखिरकार प्रशासन कार्रवाई क्यो नही नहीं कर रहा।
धनघटा गांव निवासी सत्य प्रकाश पुत्र हरिश्चंद्र ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी,मंडलायुक्त आदि अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण को हटवाने की मांग किया है ।
इस प्रकरण में एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी अगर खलिहान की भूमि पर कब्जा किया गया है तो यह असंवैधानिक है कार्रवाई निश्चित की जाएगी।