महुली थाना क्षेत्र:संदिग्ध हालातों में महिला की मौत,
इज्जतघर में जला मिला शवधनघटा(संत कबीर नगर):महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कढुई में मंगलवार तड़के एक महिला का दूसरी मंजिल पर बने इज्जतघर में संदिग्ध हालातों में शव मिला।तेज धुंआ निकलता देख ग्रामीणों और परिजनों को जानकारी हुई।दमकल जवान और ग्रामीण आग नियंत्रित कर पाते तब तक बुरी तरह महिला की जलकर मौत हो चुकी थी।सूचना पर सीओ बृजेश सिंह फोर्स के साथ पहुचंकर जांच पड़ताल की।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
क्षेत्र के कढुई गांव निवासी सत्यनाम यादव ने बताया 35 वर्षीय पत्नी सत्यभामा तड़के इज्जतघर नित्य क्रिया के तहत गई थी।इज्जतघर में उप्पल के अलावा अन्य सामान रखा हुआ था।अचानक इज्जतघर से आग लपट और निकल रहे धुआं के बीच छत की दीवार फटने की आवाज से परिजन और पड़ोसी चौक उठे जाकर देखा।
हादसे की सूचना महुली पुलिस को देते हुए दमकल बुलाने की बात कही।दमकल जवानों और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। उसके अंदर से जला हुआ शव मिला।
पति ने बताया कि पत्नी का आपरेशन नौ फरवरी 2023 को हुआ था। जिसके कारण वह दर्द से परेशान रहती थी।
थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के दो बेटों के 9 वर्ष रामकिशन और चार वर्ष कुंज है। पीएम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।