विधुत कनेक्शन की जांच करने पहुंचे अवर अभियंता को व्यापारियों ने बनाया बंधक,लगाए गए आरोपों की पुलिस कर रही जांचधनघटा(संत कबीरनगर):थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार में सोमवार को विधुत टीम जांच कर रही थी।इसी बीच उपभोक्ता के घर पर कनेक्शन की जांच करने पहुंचे अवर अभियंता को व्यापारियों ने उस समय बंधक बना लिया जब वह बिजली कनेक्शन की वीडियो ग्राफी कर रहे थे।व्यापारियों का आरोप है कि घर में घुसकर महिलाओं के साथ वह अभद्रता करने के अलावा रुपए की मांग कर रहे न देने पर मुकदमा करने की धमकी दे रहे थे।पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।
शनिचरा बाजार निवासी धर्मेंद्र कसौधन पुत्र मारकंडेय कसौधन ने थाना में दिए लिखित तहरीर में आरोप है कि बिजली का कनेक्शन लिया है। बिजली विभाग के अवर अभियंता अज्ञात सहयोगियों के साथ बगल के मकान की छत के रास्ते मकान के अंदर प्रवेश कर गए।घर के आंगन में महिला स्नान कर रही थी उन्होंने अभद्रता किया चिल्लाने पर जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो वह अवैध रूप से बिजली जलाने का आरोप लगाते हुए एक लाख रुपए की मांग करने लगे रूपए न देने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।इस बीच बड़ी तादाद में व्यापारी एकत्रित होकर अवर अभियंता को बंधक बना लिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस को विधुत अवर अभियंता को थाना लाकर पूछताछ करते हुए जांच शुरू कर दी है।
इस मामलें में विधुत एसडीओ पी पी वर्मा ने बताया कि अवर अभियंता अजय चौरसिया बिजली बकाया की वसूली में गए थे।उपभोक्ता का मीटर जीरो बता रहा था जिसके कारण केबिल की जांच करने लगे छत पर केबिल काटकर अलग से जोड़ी गई थी। जिस पर अवर अभियंता ने आब्जेक्शन करने पर उपभोक्ता अभ्र्द्रता और धन उगाही का आरोप लगाने लगे वैसे प्रकरण की जांच की जा रही है अगर मामला सही पाया गया तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि व्यापारियों की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।