मतगणना स्थल का मंडलायुक्त ने किया मुआयना:22 स्ट्रांग रूम में रखीं जावेंगी महापौर समेत 110 पार्षद प्रत्याशियों की ईवीएमकानपुर,संवाददाता:नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन का प्रथम चरण समाप्त होने बाद द्वितीय चरण में प्रदेश के जिलों के नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों, तथा नगर पंचायतों के महापौरों, पार्षदों, अध्यक्षों तथा सदस्यों के सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया 11मई गुरूवार को जनपद कानपुर नगर में सुबह 07बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा और मतगणना 13 मई शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना नवीन गल्ला मण्डी, नौबस्ता में होंगी।
सकुशल मतगणना सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त डा.राजशेखर ने शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री विशाख, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0), अधिशाषी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग आदि अधिकारी के साथ मतगणना स्थल का स्थलीय मुआयना करते हुए चल रही तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए।
नगर निगम के 110 वार्डों के पार्षद एवं महापौर पद के निर्वाचन सम्बंधी 22 स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं, जिनमें पार्षद एवं महापौर पद के प्रत्याशियों की ईवीएम मशीनें रखी जानी हैं। परिसर में नगर पंचायत बिठूर से सम्बन्धित 01 स्ट्रांग रूम भी स्थापित है।जिसकी मतगणना दुग्ध मण्डी नीलामी चबूतरे पर चिन्हित है। मतगणना हेतु 04 छायादार नीलामी चबूतरों (हॉल) को चिन्हित किया गया है, जिन पर मतगणना का कार्य सम्पन्न किया जायेगा।मण्डलायुक्त डा.राजशेखर को डीएम श्री विशाख जी जानकारी मतगणना स्थल की देते मतगणना स्थल पर मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है, जहां पर मीडिया कर्मियों हेतु इंटनरेट, चार्जिंग प्वांइट्स आदि व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सूचना विभाग के अधिकारियों की निगरानी में मतगणना सम्बन्धी आवश्यक सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा। मतगणना हॉल निकट प्रतीक्षा स्थल के साथ ही पेयजल, प्रशासन आदि की भी समुचित व्यवस्था की जा रही।सीसीटीवी कक्ष, मास्टर कंट्रोलरूम, जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, आर्ब्जवर कक्ष, सुरक्षा बलों हेतु कक्ष आदि की व्यवस्थाएं।
आयुक्त ने मतगणना में लगे कर्मचारियों तथा प्रत्याशियों एवं एजेण्टों के लिए मतगणना स्थल पर प्रवेश हेतु पृथक पहुंच मार्ग एवं पोलिंग पार्टियों के लिए ई0वी0एम0 को लाने और ले जाने हेतु पृथक एवं सुरक्षित मार्ग विकसित करने के साथ ही आयुक्त ने जिलाधिकारी को मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधाओं यथा-शौचालय, पीनें का पानी, रैम्प, फर्नीचर, विधुत व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।