नशा मुक्त अभियान:प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री न होने पाए,युवा पीढ़ी नशे की लत में न पड़े:डीएम
औरैया:सदर ब्लाक सभागार में जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने नशा मुक्त अभियान के तहत इस पर रोक लगाने हेतु दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि नशीली प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री नही होनी चाहिए।अधिकारी चेकिंग आदि का अभियान चलाएं और विद्यालयों के इर्द-गिर्द यदि किसी तरह का कोई नशीली वस्तु की बिक्री करने वाले के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कठोर कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि वितरण अभिहित अधिकारी ज्योत्सना को निर्देश दिए कि वह दवा की दुकानों पर प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री न हो इसके लिए चेतावनी देकर और समय-समय पर चेकिंग की जाए।उन्होंने कहा कि इस संबंध में दुकानों के सूचना पट पर भी प्रतिबंधित दवाओं का अंकन किया जाए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक चंद्रशेखर मालवीय को भी इस कार्य में सहभागिता करने तथा विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम भी कराने को कहा जिससे युवा पीढ़ी नशे की लत में न पड़े।पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने नशा मुक्त अभियान में सहयोग की अपील की है।