*अराजकता का माहौल,प्रदेश में जनता नगरीय निकाय में पार्टी को जिताकर नया इतिहास रचेंगी:विधायक प्रदीप यादव
*सपा प्रत्याशी के कार्यालय का फीता काटकर हुआ उद्धघाटन
औरैया:नगरीय द्वितीय चरण के 11 मई को होने वाले मतदान के मदद्देनजर कस्बा अछल्दा के हरीगंज बाजार में समाजवादी पार्टी विधायक दिवियापुर विधायक प्रदीप कुमार यादव ने गुरूवार अपराह्न नगर पंचायत अछल्दा अध्यक्ष पद प्रत्याशी के कार्यालय का उद्धघाटन फीता काटकर करते हुए कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है इस बार प्रदेश की जनता नगरीय निकाय में पार्टी प्रत्याशियों को जिताकर प्रदेश में नया इतिहास रचेंगी।
पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा से सभी वर्ग परेशान है मेंहगाई चरम सीमा पार कर चुकी है।किसान अन्ना जानवरो से परेशान रात भर खेत पर फसलों की रखवाली करता है।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव देवेश शाक्य,जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम,ओमप्रकाश ओझा, इरशाद अहमद पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत,राजवीर यादव,पूर्व प्रमुख राकेश यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ताओ ने विकास हेतु पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की।प्रत्याशी अरुण कुमार दुबे उर्फ रिंन्टू ने पगड़ी पहनाकर समान्नित किया।