संत कबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र:डीएम के आदेश पर नौ माह बाद कब्र से महिला का शव निकाला गया बाहर धनघटा(संत कबीरनगर)संवाददाता:महुली थाना क्षेत्र के नाथनगर में 9 माह पहले महिला की मौत हुई थी। इस मामलें में मृतका की मां ने पति और ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाने के साथ-साथ कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम करवाने की मांग हुई थी।जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को नायब तहसीलदार और पुलिस टीम ने मौके पर पहुचंकर कब्र से शिनाख्त करवाते हुए शव को बाहर निकलवाते हुए बचे अवशेषों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
गोरखपुर जिले के हरपुर थाना क्षेत्र के पचौरी निवासी शहरुन् निशा पत्नी मुस्तकीम की बेटी की जुलाई 2022 में हत्या करने का पति और ससुर पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस पर दो नवंबर 2022 में कब्र को खुदवाने का मजिस्ट्रेट ने प्रयास किया था लेकिन शिनाख्त न होने के कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा।
जनाजे में शामिल गौहर अली पुत्र हैदर अली और खुदाई करने वाले बेचू निवासी अलीनगर ने कब्र की शिनाख्त करतें हुए कब्र को खुदवा कर शव में बचे अवशेष को बाहर निकाल कर पंचनामा भरते हुए पीएम के लिए भेजा गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार योगेंद्र पांडेय समेत महुली थाना पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।