बाइक,सुसाइड नोट छोड़:हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस इंजन के आगे कूदकर युवक ने दी जान,पुलिस कर रही जांच
औरैया:सुसाइड नोट और बाइक छोड़ 12308 डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के इंजन आगे कूदकर अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी होम सिंग्नल निकट ट्रेक पर कूदकर जान दे दी।हादसे बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाते हुए ट्रेन रोक दी। इंजन हाइट बंफर में फंसे लोथड़ों को बाहर निकालत हुए ट्रेंन सात मिनट बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।
सूचना पर पहुंची राजकीय पुलिस ने जांच पड़ताल दौरान जेब से मोबाइल एक सुसाइड नोट हाथ लगा।इसमें दिवगंत के सास-ससुर और साले का नाम लिखा है।
युवक की पहचान थाना फफूंद क्षेत्र के सल्हूपुर गांव निवासी 28 वर्ष अरुण कुमार पुत्र करन सिंह के रूप में हुई।
अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी होम सिंग्नल मध्य रेलवे खंबा नम्बर 1117/34 के समीप बाइक खड़ी मिली।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डाउन ट्रेक पर आ रही जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस इंजन आगे कूदकर युवक ने जान दे दी। जानकारी पर रेलवे सुरक्षा बल से कांस्टेबल जेके सिंह ,कांस्टेबल सतेंद्र कुमार सहित जीआरपी फफूंद चौकी प्रभारी जय किशोर गौतम और उपनिरीक्षक मुलेन्द्र कुमार ने जांच पड़ताल करते हुए जेब में पड़े मोबाइल और बाइक रजिस्ट्रेशन के आधार पर जानकारी करते हुए परिजनों को अवगत कराया।अरूण का बड़ा भाई महाराज सिंह पहुंचा।पुलिस को
बताया कि घर से अछल्दा बाजार करने की कहकर घर से निकला था। पत्नी अर्चना ,दो मासूम बेटियां अंजली ,साक्षी समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल रहा।
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत का कारण सास, ससुर,साला जिन्होंने तीन लाख,और डेढ़ लाख रूपए मकान बनबाने और 50 हजार रुपए जो अलग से नगद लिया जो मिले नही है।पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।जांच के बाद ही हकीकत सामने आएगा