नगर पंचायत धनघटा हैसर और हरिहर में खिला कमल: छठवीं बार भाजपा के पप्पू शाही ने पहना जीत का सेहरा धनघटा (संत कबीर नगर):हरिहर नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के विजय हासिल करने वाले रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू साही कभी अपने तो कभी संहयोगी कभी मां को अध्यक्ष पद पर जीता कर खुद जनता के दिलों पर राज करने का काम कर रहे हैं।उन्होंने बताया कि विरोधी हमको हराने का तरह तरह से काम करते हैं लेकिन जनता का सहयोग हमारे लिए सर्वोपरि उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि 1995 में मैं अपनी मां को पहली बार हरिहरपुर का चेयरमैन बनाने का काम किया था। उसके बाद कभी मैं स्वयं कभी अपने सहयोगी अध्यक्ष बनाकर जनता के बीच में रह कर उनका सहयोग करने का काम किया। उन्होंने बताया कि जनता हमारे लिए सर्वोपरि है और उसी की देन है कि मैं लगातार चुनाव में विजय का सेहरा पहनते आ रहा हूं जनता उनके साथ है सभी के प्रति आभार जताया।
भाजपा से रिंकू मणि ने सपा की मनीषा को 1402 मतों से हराया
धनघटा हैसर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को कड़ी शिकस्त देकर धूल चटा दी। जीत पर कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल उड़ाना शुरू कर दिया। धनघटा हैसर से सपा समर्थित प्रत्याशी मनीषा पासवान को रिंकू मणि ने 1402 मतों से हराने का काम किया। रिंकू मणि को 5895 मत तो मनीषा पासवान को 4493 मत में संतोष करना पड़ा। रिंकू मणि के विजय के बाद भाजपा कार्यकर्ता खुशी का इजहार करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिए ।अबीर गुलाल उड़ा कर जश्न मनाने का काम किया । जीत के बाद कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहीं कि क्षेत्र का विकास करने के लिए वह कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने का काम करेंगी। इस मौके पर अनुभव शुक्ला ,राकेश उर्फ चिक्कन सिंह, गणेश पांडेय, अमर राय, कपिल देव कनौजिया, मृत्युंजय शर्मा,सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा विधायक ने जीते प्रत्याशियों को दी बधाईधनघटा विधानसभा से भाजपा विधायक गणेश चंद चौहान ने धनघटा हैसर नगर पंचायत से रिंकू मणि और हरिहरपुर से रविंद्र प्रताप उर्फ पप्पू शाही के जीत पर पार्टी जनों का मुंह मीठा कराते हुए बधाई देते हुए कहा कि इससे पार्टी का हाथ मजबूत हुआ है। अब आने वाले लोकसभा चुनाव में इस विधानसभा से फिर भाजपा का परचम लहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका विकास करने का काम करती है ।जिसका परिणाम है कि हर स्तर पर भाजपा को जनता विजय दिलाने का काम कर रही है। उन्होंने दोनों प्रत्याशियों की जीत पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।