पहले मतदान फिर जलपान..एक एक वोट जरूरी.नगरीय सिटी बनाने हेतु भाजपा प्रत्याशियों की जीत जरूरी:योगी
* गुंडाराज और माफियाराज का प्रदेश से सफाया….
* पहले मतदान फिर जलपान…….…
आप सभी बदलते प्रदेश और भारत को देख रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की लंबी दूरी तय की है।वैश्चिक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है।
डबल इंजन की सरकार के साथ ट्रिपल की इंजन की सरकार के लिए निकाय चुनाव में नगरीय सिटी बनाने हेतु भाजपा प्रत्याशियों की जीत जरूरी है।निकाय चुनाव बाद विकास तेजी से होगा।
प्रदेश में माफियाराज,भ्र्ष्टाचार, गुंडाराज का सफाया कराया तब जाकर प्रदेश भयमुक्त है।पहले नों जवानों के हाथ तमंचे होते थे,अब टैबलेट बाटें जा रहे।पहले महिलाएं सिर झुकाकर और बदमाश-माफिया सिर उठाकर चलते थे।अब बेटियां, महिलाएं सिर उठाकर चल रहीं और बदमाश गले में तख्ती डाले सिर झुकाकर चल रहे।अब प्रदेश की पहचान उपद्रव नहीं,दीपोत्सव और रंगोत्सव से है।