गौ-आश्रय का मुआयना:वार्डो में सफाई कर्मचारी नही मिलनें पर ईओ ने थमाया नोटिस,सफाई नायक को चेतावनी औरैया: नगर पंचायत अछल्दा के अधिशाषी अधिकारी ने कस्बा के वार्डो साफ सफाई व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। दो वार्डो में सफाई कार्यो में दो सफाई कर्मी अनुपस्थिति मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा।नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे ने भी कस्बा में साफ सफाई पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए है।
नवागत अधिशाषी अधिकारी विकास कुमार ने कस्बें के वार्डो में साफ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था बनाने हेतु सफाई नायकों को निर्देश देते हुए कहा कि वार्डो से शिकायतें मिलने पर कार्रवाई की जावेगी। सफाई नायक मुहम्मद अयूप को प्रथम पाली में पुराना अछल्दा व नेविलगंज के वार्ड में सफाई कर्मी अनुपस्थिति मिलने पर रिपोर्ट दी गई।ईओ ने नाराजगी जताते हए कर्मियों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
ईओ पसैया रोड स्थित गौ-आश्रय स्थल पहुंचे वहां की व्यवस्था देखते हुए केयर टेकर से जानकारी लेते हुए गायों को गुड़ खिलाते हुए चारा पानी की व्यवस्था जांची।नगर पंचायत स्टाफ मौजूद रहा।