विधुत अवर अभियंता विवाद : उग्र हुए व्यापारी दो घण्टें रोड़ जाम,पीड़ित के पिता की ह्रदय गति रुकने से मौत,पुलिस के आश्वासन पर खुला जामधनघटा(संत कबीर नगर): धनघटा थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार में सोमवार को विधुत चेकिंग दौरान एक व्यापारी के आवास पर जांच के दौरान अवर अभियंता और महिलाओं से अभद्रता करने व घूस मांगने के आरोप में विवाद हो गया था ।दोनों पक्षों की तरफ से थाने पर तहरीर दी गई पुलिस अभी मामले की जांच कर रही थी।इसी बीच सोमवार रात एक बीमार वृद्ध की मौत होने के मामले को लेकर व्यापारी उग्र होते हुए मंगलवार को शनिचरा बाजार चौराहे पर सड़क को जाम कर नारे बाजी करने लगे।
जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझा-बुझाकर दो घंटे बाद जाम खुलवाया तब कही जाकर वाहनों का निकलना शुरू हुआ।
क्षेत्र के शनिचरा बाजार निवासी धर्मेंद्र कसौधन पुत्र मार्कंडेय कसौधन का आरोप है कि उनके घर में बिजली विभाग के अवर अभियंता बिना पूछे घर मे घुस गए और महिलाओं से अभद्रता करने लगे मौके पर पहुंचने पर एक लाख रुपए सुविधा शुल्क की मांग की ।विधुत अवर अभियंता ने कुछ लोगों पर मारने पीटने सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के मामले में तहरीर दी है।पुलिस दोनों पक्ष के मामले की जांच कर ही रही थी।
इसी दौरान सोमवार की रात पीड़ित के पिता जो काफी समय बीमार चल रहे 70 वर्षीय मारकंडेय कसौधन पुत्र राम आसरे कसौधन की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई।
अब व्यापारियों का आरोप है कि पीड़ित के पिता की मौत इस मामले में सोचने से होने पर व्यापारी उग्र हो गए और बाजार चौराहे को जाम कर दिया। मामला 2 घंटे तक चला।
जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ बृजेश सिंह और थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने काफी समझाने और कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत हुआ। तब कही जाकर व्यापारी समेत मृतक के परिजन दाह संस्कार करने को तैयार हुए।