धनघटा(संत कबीरनगर):राम जानकी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के चलते धूल के सड़क पर गिरने उसके गुबार से मार्ग के दोनो तरफ व्यापारियो के दुकानो में धूल भरने से नाराज व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए ओवरलोड वाहनों पर रोक लगवाएं जाने की मांग की गई।
व्यापारियों का कहना है कि राम जानकी मार्ग के रास्ते इंटरलॉकिंग बनाने वाले ईट की धूल ट्रकों में ओवरलोड भरकर जा रही है।ट्रक ओवरलोड होने के कारण ट्रक से धूल सड़क पर गिरती रहती है ।जिससे पूरी सड़क पर धूल की परत जमा हो गई है और वाहनो के आने जाने से धूल उड़ कर व्यापारियों की दुकानों में भरने से व्यापार चौपट हो रहे है।
व्यापारी शिवप्रसाद, अनिरुद्ध शुक्ला, रामकिशन ,रामचंद्र, भालचंद, कामेश्वर सैनी ,बालमुकुंद ,शनिचरा बाजार के व्यापारी बिंदेश्वरी प्रसाद , राम अजोर कसौधन ,प्रहलाद ,रिंकू अनिल आदि ने कहा कि धूल से बीमारियां बढ़ने ली संभावना है।
उपजिलाधिकारी डा. रविंद्र कुमार ने बताया कि ओवरलोड ट्रको के इस रोड से होकर जाने की उन्हें जानकारी नहीं है विभाग को पत्र लिखकर जांच करवाई जाएगी संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी।