नगरीय निकाय चुनाव अछल्दा में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन: समाजवादियों के ऊपर झूठे मुक़दमें लिखाए जा रहे:विधायक प्रदीप यादवऔरैया,संवाददाता:कस्बा अछल्दा के नेविलगज स्थित शक्ति राइस मिल परिसर में शनिवार को ब्लाक स्तरीय सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विधानसभा दिवियापुर विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में समाजवादियो के ऊपर झूठे मुक़दमें लिखाए जा रहे है।विकास कार्य न होकर अराजकता का माहौल और गुंडा राज प्रदेश में फैला हुआ है। लेकिन जनता सब देख रही है नगरीय चुनाव में सपा प्रदेश में बड़ा परचम लहराने जा रही है।
शक्ति राइस मिल परिसर में सपा से नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी अरूण कुमार दुबे उर्फ रिंटू के जनसमर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि जातिवाद की पार्टी ने देश का बहुत बड़ा नुकसान किया है।जातिपांत के बंधन को तोड़ कर देश हित में पार्टी राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का सभी कार्यकर्ता एव नगर के मतदाताओ को संकल्प दिलाया।
पूर्व सांसद प्रेम दास कठेरिया में कहा कि देश में पूंजीपतियों की सरकार होने से मेंहगाई चरम सीमा पार कर गई किसान मजदूर युवा वही कृषक अन्ना जानवरों की रात दिन रखवाली खेतो पर करकर परेशान है।उन्होंने कहा कि चौमुखी विकास अछल्दा का करवाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष पद से सपा प्रत्याशी अरूण कुमार उर्फ रिंटू दुवे को जिताए।
सम्मेलन में विधूना विधान सभा विधायक रेखा वर्मा, प्रदेश महासचिव देवेश शाक्य , जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम ,रचना सिंह सेंगर, ,पूर्व ब्लाक प्रमुख राकेश यादव, उषा दिवाकर ,पल्लबी पाल,मिल मालिक मनोज यादव,प्रधान रनवीर यादव,सुभाष यादव,मुकेश गुप्ता,प्रमोद यादव,पूर्व चेयरमैन शैलेन्द्र गुप्ता, मिल मालिक देवेंद्र यादव,मोहित उर्फ अंशू यादव,रामवीर यादव,,राजेश यादव ,दिलीप यादव आदि पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।