हैसर-धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष: सपा से मनीषा पासवान और बसपा से विद्यावती ने भरा पर्चा विकास का वादा
धनघटा(संत कबीर नगर):हैसर धनघटा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए सपा और बसपा के प्रत्याशियों ने शुक्रवार को पूजा अर्चना करने के बाद शुक्रवार को प्रस्तावकों के साथ नामांकन सैट दाखिल किया।
हैसर -धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष पद से सपा प्रत्याशी के रूप में मनीषा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया जिन्होंने लाव लश्कर के साथ तहसील पहुंचकर पर्चा दाखिल किया।
नामांकन के बाद कहा कि अगर मौका मिला तो नगर पंचायत के वार्डो का चौमुखी विकास कर सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचानें कार्य करूंगी। सपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ,बलराम यादव ,पूर्व जिलाध्यक्ष रामवृक्ष यादव , लोरिक यादव ,राम दरस यादव, मनोज पासवान, संतोष यादव, बबलू भंडारी, राजेंद्र आजाद ,राम भवन यादव ,राम अशीष यादव, अंकिता बाबी, रुपावती बेलदार ,गुंजन यादव, प्रिया पाठक, शकुंतला यादव, आदि मौजूद रहे।
बसपा प्रत्याशी विद्यावती देवी ने अध्यक्ष पद हेतु अपने समर्थको के तहसील परिसर पंहुचकर नामांकन दाखिल किया।इस मौके पर कुलदीप मणि मिश्रा, हरिप्रसाद समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।