आम आदमी पार्टी से अध्यक्ष पद के लिए डा. लक्ष्मी ने दाखिल किया नामांकन
धनघटा (संत कबीर नगर):नगर निकाय चुनाव नामांकन प्रकिया के चलते रविवार को धनघटा हैसर नगर पंचायत आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी डा.लक्ष्मी पत्नी विनोद कुमार ने अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर सैट दाखिल किया।
नामांकन दाखिल के बाद कार्यकर्ताओं से कहा कि आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर भरोसा जताया है।उसके लिए आभारी हूं पार्टी के विश्वास पर हम खरा उतरेंगे और क्षेत्र का चौमुखी विकास करने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि आम जनता को लोगों ने अभी तक ठगने का काम किया लेकिन आम आदमी पार्टी कथनी में नहीं करनी में विश्वास करती है जनता के बीच में रहकर क्षेत्र का विकास करने का काम करूंगी।इस मौके पर अजय मिश्रा, जुनैद खान, डी के आर्य ,राहुल शर्मा ,जी के सागर आदि मौजूद रहे।