अवैध पिस्टल सटाकर दलित को जान से मारने की धमकी, लेखपाल समेत आधा दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
धनघटा(संत कबीर नगर):महुली थाना क्षेत्र के सतहरा निवासी एक दलित को धनघटा चौराहा पर पुरानी किसी बात की रंजिश मानते हुए लेखपाल ने गाली गलौज करते हुए अवैध पिस्टल सटाकर जानमाल की धमकी दी जान बचाकर किसी तरह पीड़ित ने थाना पहुंचकर लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने लेखपाल उसके साथी समेत चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
महुली निवासी संतोष कुमार पुत्र रमाकांत ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार शाम गोपीपुर निवासी क्षेत्रीय लेखपाल धीरज सहयोगी अखिलेश व तीन चार अज्ञात के साथ धनघटा चौराहे के पास घेर लिए गाली देते हुए अवैध पिस्टल सटाकर जान माल की धमकी दी।
थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर लेखपाल धीरज,अखिलेश समेत तीन चार अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज, जानमाल की धमकी देने ,मारने पीटने, दलित उत्पीड़न का मुकदमा संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जावेंगी।