रास्ता रोक डेंटल क्लीनिक संचालक की मारपीट कर जलाई बाइक,पुलिस कर रही जांच धनघटा(संत कबीरनगर)संवाददाता:थाना क्षेत्र के लौकिहा डेंटल क्लीनिक संचालक क्लीनिक बंद करके लालगंज से शनिवार रात घर वापस आते समय दीपपुर मठिया पहुंचते ही आरोपितों ने रोकते हुए गाली गलौज करने लगे जिसका विरोध करने पर मारपीट कर बाइक जला दी।पीड़ित ने थाने पर लिखित तहरीर दी।पुलिस मामलें की जांच कर रही है।
पीड़ित लौकिहा निवासी विजय सेन पुत्र सभा चंद ने थाना लिखित तहरीर दी है कि शनिवार रात अपने सहयोगी नागेंद्र के साथ बाइक से घर जा रहे थे ।रास्ते में दीपपुर मठिया पर कुछ आरोपितों रोकते हुए गाली गलौच कर मारपीट करते हुए बाइक को जला दिया। किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचाए थाने पर तहरीर दी ।थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामले की जांच की जा रही कार्रवाई की जाएगी।