*संपूर्ण समाधान दिवस 42 में एक शिकायत निस्तारित *अधिकारी मौके पर जाकर फरियादियों की जांच कर निस्तारण करें:डीएम
धनघटा(संत कबीरनगर):तहसील सभागार में शनिवार को आहूत संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की जनसमस्याओं को सुनते हुए लिखित शिकायतें लेकर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह में निस्तारण के निर्देश दिए।42 शिकायतों में केवल एक का निस्तारण हुआ।
संपूर्ण समाधान दिवस मेंडीएम संदीप कुमारऔर एसपी सत्यजीत गुप्ता की मौजूदगी में फरियादियों ने अपनी शिकायत 42 दर्ज कराई गई जिनमें एक शिकायत का निस्तारण हो सका। राजस्व विभाग 37, विकास विभाग तीन समेत अन्य विभागों के 2 मामले दर्ज हुए हैं ।
बरौली निवासी राम शब्द पुत्र रामदास ने हरिहरपुर नगर पंचायत अंतर्गत पैतृक भूमि जिसमें वह मकान निर्माण कार्य करवाने का कार्य शुरू किए तो नगर पंचायत अध्यक्ष के कुछ लोगो ने उनके कार्य को रुकवाते हुए जानमाल की धमकी दी।निर्माण कार्य को भी ढहार उसको लोग उठा ले गए पीड़ित ने जिलाधिकारी से जांच करवाकर कार्रवाई की मांग हुई।
इस दौरान डा.रविंद्र कुमार ,तहसीलदार रत्नेश तिवारी ,नायब तहसीलदार योगेंद्र पांडेय,राजेश मिश्रा,बीडीओ महावीर प्रसाद ,अमरेश सिंह चौहान ,गजानन पाल समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।