तीन वर्ष से तैयार खड़ी पानी की टंकी:पेयजल आपूर्ति चालू न होने से ग्रामीण परेशान,जांच के आदेश
धनघटा(संतकबीर नगर):क्षेत्र के कुरमौल में जल निगम से लाखों रुपये की लागत से बनी ओवरहेड पानी की टंकी बनकर तैयार होने के बाद पानी की आपूर्ति की नही की गई जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है।
तहसील क्षेत्र के कुरमौल में वर्ष 2019 में एक करोड़ 29 लाख की लागत के बजट से ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू हुआ। उस समय ग्रामीणों को उम्मीद जगी कि अब शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल जाएगी लेकिन विडंबना इस बात की है कि तीन वर्ष से तैयार खड़ी टंकी से शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो सका।
ग्रामीणों में विंध्याचल, जय राम ,सुखई ,सुमेर आदि का कहना है कि पानी की टंकी बनकर तैयार है। लेकिन पानी की सप्लाई चालू नही हो सकी कई बार शिकायते उच्चाधिकारियों से हुई लेकिन सुनवाई नही हुई।बताया गया कि ठेकेदार कार्य को अधूरा छोड़ कर चला गया।
अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि पानी की टंकी बनकर तैयार होने के बाद भी आपूर्ति क्यों नहीं चालू है इसकी जांच कराकर पानी की आपूर्ति चालू करवाने की व्यवस्था की जाएंगी।