नगर पंचायत अछल्दा समारोह:’मैं भारत के संविधान प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा ‘ एसडीएम ने अध्यक्ष समेत दस सदस्यों को दिलाई शपथ *प्रशासन के हाथ में वोट नही होता जनता के हाथ में होता:विधायक प्रदीप यादव
विधायक रेखा वर्मा का स्वागत करते अध्यक्ष अरूण दुबे
औरैया,(प्रधुम्न पोरवाल):कस्बा के नेविलगंज स्थित अंबे राइस मिल परिसर में नगर पंचायत अछल्दा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरुण कुमार दुबे उर्फ रिंटू समेत दस सभासदों को शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई।परिसर में न्यायिक मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी रामौतार वर्मा ने 1 बजकर 12 मिंट पर निर्वाचित अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे रिंटू मैं, ईश्वर की शपथ लेता हूँ/ सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा, मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूँगा अपने कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक और शुद्ध अंतःकरण से निर्वहन करूँगा तथा मैं भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति संविधान और विधि के अनुसार न्याय करूँगा।वही वार्ड एक से सितारा बेगम,वार्ड दो से वीरपाल सविता,वार्ड तीन से रुक्मिणी देवी,वार्ड चार से राधा कृष्ण,वार्ड पांच से संदीप कुमार सोनी ,वार्ड छह से ऋषभ दिवाकर,वार्ड सात से नूरजहां,वार्ड आठ से शिखा यादव ,वार्ड नो से सौरभ पोरवाल ,वार्ड दस से राजेश बाबू ने शपथ ली ।
*हर वर्ग के लोगो ने सहयोग किया: अध्यक्ष अरूण दुबे
समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं की देन है कि सपा का चेयरमैन चुना गया है।अछल्दा ब्लाक सपा का गढ़ रहा और हमेशा रहेगा।पार्टी के समेत नगरवासियों ने एक जुटता से वर्ष 2012 से लगातार तीसरी बार चेयरमैन पार्टी का चुनकर लाए ।प्रशासन के अधिकारियों ने काफी दबाब डाला लेकिन पार्टी कार्यकर्ता जीजान से जुटा रहा,अपमान भी सहना पड़ा।उन्होंने कहा कि प्रशासन के हाथ में वोट नही होता जनता के हाथ में होता है।परिणाम सामने है।
बिधूना विधायक रेखा वर्मा, प्रदेश सचिव देवेश शाक्य,सपा जिलाध्यक्ष सर्वेश गौतम आदि का मुलायम सिंह यादव फौजी, ,जगन्नाथ सिंह यादव भीम,मलखान सिंह,जिपस उषा दिवाकर ,मिल मालिक बृजेश दीक्षित ,मिल मालिक विजय शंकर गुप्ता ,बृजेश सिंह गौर ,मिल मालिक मनोज यादव ,मिल मालिक देवेंद्र यादव ,दंगल सिंह भदौरिया,पूर्व जिपस जितेंद्र उर्फ लाल जी यादव,मुकेश गुप्ता,गोविंद पोरवाल, दीपू यादव,प्रदीप सविता ,सुभाष यादव डायरेक्टर ,बहीद खान ,गोविंद बाथम,रनवीर यादव,प्रशांत यादव,ओमकार पांडेय,सीपू गुप्ता,ड़ा नवीन वर्मा,बब्लू दुबे ,अंकुर पोरवाल,अशोक शाक्य ,संजीव यादव ,पूर्व प्रमुख राकेश यादव ,श्याम जी तिवारी ,सोनू दुबे,राम जी गुप्ता,कौशल गुप्ता,सुशील दीक्षित,रिंकू यादव ,रजनीश प्रताप सिंह ,अमरीक यादव,अरविंद कुमार ,बलवीर यादव,रामवीर यादव ,प्रियम दुबे,आदि ने माल्यार्पण किया ।नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरूण दुबे ने सभासदों समेत मुख्यातिथि का सम्मान करते हुए कहा कि हर वर्ग के लोगो ने सहयोग किया पार्टीजनों ने भरपूर सहयोग किया है।उसके लिए आभार जताते हुए कस्बें में भेदभाव रहित आप सभी के सहयोग से विकास कार्य कराए जावेंगे।ईओ राम आसरे कमल, ईओ विकाश कुमार ,वरिष्ठ लिपिक जय नरायन शाक्य,पंकज श्रीवास्तव ,अमित यादव, विष्णु प्रताप,राहुल यादव आदि समेत स्टाफ मौजूद रहा।शपथ के बाद निर्वाचित अध्यक्ष ने समर्थकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुचंकर पद भार लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम भरोसे प्रजापति एवं सफल संचालन पूर्व प्रधान प्रमोद यादव ने किया।समारोह में पहुंचे लोगो ने भोजन पाया।