धड़ल्ले से चल रहा अवैध मिट्टी खनन:बिना परमिशन के मिट्टी खुदाई पर होंगी कार्रवाई:एसडीएम
धनघटा(संत कबीर नगर): सरकार के मिट्टी खनन पर रोक लगाने के बाद बिना रोक-टोक के तहसील क्षेत्र के गांवों में धड़ल्ले से मिट्टी खनन करके सड़कों पर ट्रैक्टर ट्रालियां फर्राटे से निकल रही है।शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है।
क्षेत्र के मुठई कला, धनघटा ,सिरसी, जिगिना, शनिचरा, रानीपुर, निहैला, बरगदवा, मझौरा समेत कई स्थानों से मिट्टी लादकर बिना परमिशन के लोडर का प्रयोग करते हुए ट्रैक्टर टालियां भरी मिट्टी निकालने का काम कर रही हैं। राजस्व का भारी नुकसान हो सरकार के कानून, नियमों की अवहेलना की जा रही है।शिकायत होने के बाद पुलिस और तहसील प्रशासन के अधिकारी के पहुंचने से पहले ट्रैक्टर मालिकों को जानकारी हो जाने से कार्रवाई नहीं हो पा रही है।यहां की अवाम मिट्टी खनन पर रोक की मांग की है।
उपजिलाधिकारी डा. रविंद कुमार ने बताया कि बिना परमिशन के मिट्टी निकालने की जानकारी नहीं है जांच की जाएगी अगर कोई बिना परमिशन के मिट्टी निकालते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।