एमबीडी बांध के किनारे मिला युवक का शव,पुलिस कर रही पड़ताल
संत कबीरनगर:धनघटा क्षेत्र के माझा चहोडा के पास एमबीडी बांध के किनारे शनिवार सुबह संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने पर चरवाहों के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में पहुंच गए। शव की पहचान घुरहा गांव निवासी मोहित उर्फ मलखा पुत्र कुमारे के रुप में ली गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल कर रही है।
परिजनों ने बताया कि मोहित उर्फ मलखा दो भाईयों में सबसे बड़ा था। जनवरी माह में अपने छोटे भाई रोहित की किसी बीमारी से मौत हो गई थी।इसके बाद मोहित जम्मू कश्मीर व छोटा भाई आर्यन दिल्ली कमाने चला गया।घर पर मां विंदा देवी, पिता,पत्नी लालमती, तीन बच्चों के साथ घर पर थे। शुक्रवार शाम लगभग 6बजे मोहित घर पहुंचा घर से शाम साढ़े सात बजे साथी के सामान पहुंचाने का बहाना कर चला गया बाइक से रात से घर वापस नहीं पहुंचा। सुबह गांव के चरवाहे माझा चहोडा एमबीडी बांध पर जानवर चराने पहुंचे तो बंधें किनारे युवक का शव देख शोर शराबा पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए।परिजनों में हाहाकार मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दिया है।थानाध्यक्ष जयवर्धन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था उसके सर में चोट लगी है जिससे नाक के रास्ते खून निकल गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मामला स्पष्ट होगा।