
औरैया,संवाददाता:विकास खंड अछल्दा के गांव घसारा में स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीद हवलदार रामजी तिवारी की याद में चित्र पर भाजपा जिलामहामंत्री कौशल राजपूत और मंडल अध्यक्ष राज बर्धन सिंह गौर आदि ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

बलिदानी के पिता सुरेंद्र तिवारी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर गांव के युवाओं ने तिरंगा यात्रा भी निकाली।इस दौरान आकाश,मनीश,अंकित यादव,श्याम जी आदि मौजूद रहे।