

औरैया,संवाददाता:नगर पंचायत अछल्दा के सभागार सदन में बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिये अनुमानित आय व्यय बजट स्वीकृति किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष अरूण कुमार दुबे रिंटू की अध्यक्षता में बजट बैठक हुई जिसमें नगर पंचायत की स्वंय की आय बढ़ाने पर जोर देने के साथ ही अधिशाषी अधिकारी विकाश कुमार ने अनुमानित वार्षिक आय व्यय बजट में जिसमें
13 करोड़ 65 लाख99 हजार 565 रुपए के सापेक्ष 14 करोड़ 06 लाख 90 हजार अनुमानित व्यय का कुल रुपए 40 लाख 90,हजार 535रुपए का घाटे का बजट स्वीकृति किया गया।सदन में सभासदों ने अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी से निकाय की आय में बढ़ोत्तरी के तहत नए आए स्रोत बढ़ाने पर बात की गई।अध्यक्ष ने नगर पंचायत की प्रभावी कार्ययोजना एवं सुधार कार्यक्रमों के माध्यम से नगर क्षेत्र में विकास कार्य किया जावेगा।

सदन में नूरजहां,रुक्मणी देवी, संदीप सोनी,वीरपाल,राधा कृष्ण, राजेश कुमार,राहुल दिवाकर,शिवा पोरवाल आदि सभासद मौजूद रहे।वरिष्ठ लिपिक जय नारायण शाक्य ने समस्याओं को रजिस्टर पर नोट किया।