
औरैया,संवाददाता:मिशन समाधान के तहत तहसीलों द्वारा गठित राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा 121 पुराने एवं सरकारी भूमि,खाद के गड्ढे,चकरोड,बंजर भूमि, नाली, तालाब, चकमार्ग आदि के सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाने के साथ आपसी विवादों निस्तारित किए गए।
तहसील औरैया के गांव लुहियापुर,रुदौली,भीखमपुर, निगडा,नसीराबाद,लहौखर, ककराही,ककोर खुर्द, कनारपुर सुजानपुर, नौली महाराजपुर बहादुर सिंह, खानपुर फफूंद, नीदरपुर, शहदुल्लापुर, काजीपुर,खोयला में वर्षों पुराने कुल 30 मामलों का तहसील अजीतमल के गांव मुरैना रूप शाह,अमावता, मलगवा, शौहरी गढ़िया, शाहपुर, जसवंतपुर, कस्बा जाना, राजन्दाजनगर, बिलावा, शेरन्दाजनगर, भूरेपुर कला, सेंगन पुट्ठा, ककरहिया, तिवरलालपुर धनऊपुर में वर्षों पुराने सहित कुल 25 मामलों का निस्तारण।तहसील बिधूना के ग्राम बन्थरा,सवहद,भटौली बिधूना,कुरपुरा,मऊ,राजपुर बिधूना, सांवलिया,बिधूना देहाती,शियपुर,पशुआ,ऐली, दिवरांव,पुर्वापीताराम,बराहार, घांघरपुर,पैतुआ,अमेला,नगला अधियारी,गुनौली,बंशी,हसनपुर अहिरान,बैसोली देहात, हरीगंज बाजार अछल्दा,घसारा,बोडेपुर देहात, इटैली, लहटोरिया,उसराहा, पिपरौली शिव, मटेरा, हरदू, बांधमऊ, बेला, नूरपुर खरगपुर, महू, मुरादपुर खास, कुदरकोट, कालाबोझ, नूरााबाद खास, बल्लपुर राजपुर, रामपुर खास, नन्दपुर, बैवहा, नगला बंधा, पखनगोई, नगला हरीराम, कुकरकाट, सराय कछवाहा, गाजीपुर ,पटना ऐरवा, सरायशीशग्रान,नगला पहाडी, ऐरवाटिकटा,सुरेधा,तुरकपुर यासीन,रघुनाथपुर, पौथी, पुर्वादानशाह,हरपुरा पुर्वाखगन,


जीवा सिरसानी,पुर्वा समई, पुर्वावले,सहायल,अण्डा, अगहरा, ओतो,कन्हों,असैनी,गुलरिहा, हरचंदपुर,अवावर,अमौआहार, दशहरा,ममरेजपुर आल,पाता में वर्षों पुराने कुल 66 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस की टीमों ने आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि ,नाली/कूल, बंजर भूमि आदि के विभिन्न मामलों की पैमाइश कराते हुए कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का निस्तारण हुआ।