
औरैया,संवाददाता:शेरपुर सरैया में निर्माणाधीन रिजर्व पुलिस लाइन के आवासीय भवनों और यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पर नवीन निर्माणाधीन पुल के कार्य का स्थलीय निरीक्षण राज्यमंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने करते हुए कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य को मानक और गुणवत्ता के साथ समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश देने के साथ ही संस्था के अधिशासी अभियंता को प्रतिदिन कार्य की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।सभी निर्माण कार्य को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
राज्यमंत्री ने यमुना नदी के शेरगढ़ घाट पर नवीननिर्माणाधीन पुल के कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को चरणबद्ध तरीके से गुणवत्ता व मानक को बनाए रखते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करे।उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्षा ऋतु में यमुना नदी में बढ़ने वाले पानी के कारण कार्य में आने वाली रुकावट को दृष्टिगत रखते हुए कार्य तेजी से करें,पानी के बढ़ने वाले क्षेत्र में कार्य अभी पूर्ण कर लें जिससे वर्षा ऋतु में कोई भी व्यवधान न हो और कार्य समय से पूर्ण हो सके।


इस दौरान जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ,पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ,परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य , उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार ,अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह समेत सेतु निगम के अधिकारी आदि मौजूद रहे।