
●ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष के निर्देशन पर हुआ विरोध

रेलवे स्टेशन मास्टर पनकी भूपेंद्र सिंह ,स्टेशन मास्टर इंद्रसेन
कानपुर/औरैया,संवाददाता:12 घंटे की ड्यूटी ई आई रोस्टर के विरोध में गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर रेलवे स्टेशन मास्टरों ने बैज पहनकर विरोध जताया।ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष इंद्रसेन के निर्देशन पर विरोध जताया गया।
रेलवे स्टेशन गोविंदपुरी, पनकी ,भाऊपुर ,रूरा , झीझक,
अंबियापुर,कंचौसी,फफूंद,पाता,अछल्दा,साम्हों, भर्थना आदि रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन मास्टरों ने बैज पहनकर ड्यूटी करते हुए ई आई रोस्टर के खिलाफ विरोध जतायाl
एसोशिएशन प्रयागराज मण्डल अध्यक्ष इंद्रसेन ने बताया कि ई आई रोस्टर अर्थात 12 घंटे ड्यूटी के उन्मूलन के लिए आइस्मा के नेतृत्व में देश भर के स्टेशन मास्टरों द्वारा बैज पहनकर ड्यूटी करते हुए विरोध जताते हुए अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जा रहा है l इसी कड़ी में प्रयागराज मण्डल के सभी स्टेशनों पर भी सभी स्टेशन मास्टर ई आई रोस्टर का विरोध कर रहे हैं lएशोसिएशन मंडल अध्यक्ष इंद्रसेन ने बताया कि अंग्रेजों के ज़माने से चला आ रहा ई आई रोस्टर जिसमें स्टेशन मास्टरों को सप्ताह में 72 घंटे की ड्यूटी करनी पडती है जो कि आज के समय में अमानवीय है l आज भी हजारों स्टेशन मास्टर बिना किसी सुख सुविधा के 12 घंटे ड्यूटी करने को मजबूर हैं, अपने और अपने परिवार के लिए उन्हें केवल 12 घंटे ही मिलते हैं उसी में उन्हें सोना है परिवार को और स्वयं के लिए समय निकालना है। हमारा देश जहाँ सेंट्रल गवर्नमेंट में 5 दिवस ड्यूटी या 48 घंटे ड्यूटी की ओर आगे बढ़ा है किन्तु आज भी हजारों स्टेशन मास्टरों से 72 घंटे काम कराया जा रहा है वो भी बिना किसी सुविधा और लाभ के बारे में स्टेशन मास्टरों से जब विरोध के बारे में पूछा जाने पर बताया कि जब ट्रेनों की संख्या और गति बढ़ रही है आधुनिकीकरण और सुख सुविधा बढ़ रही है तो सरकार को चाहिए कि अंग्रेजों के ज़माने से चली आ रही 12 घंटे की अमानवीय ड्यूटी रोस्टर को भी समाप्त कर 8 घंटे ड्यूटी रोस्टर को लागू करना चाहिए l संरक्षित और सुरक्षित रेल संचालन की महत्वपूर्ण कड़ी स्टेशन मास्टरों को इसअमानवीय ड्यूटी रोस्टर से मुक्ति मिलनी चाहिए।
देश में जहां जहां स्टेशन मास्टरों से ईआई डियूटी रोस्टर के अंतर्गत 12 घन्टे कराई जा रही है उसके उन्मूलन की मांग के लिए हम सभी अपना समर्थन आईस्मा और केंद्रीय नेतृत्व को दे रहे है।


रेलवे स्टेशन मास्टर अछल्दा आशिक कुमार और फफूंद स्टेशन मास्टर अजय कुमार राय विरोध जताते…..
स्टेशन मास्टर पनकी भूपेंद्र सिंह ,पनकी स्टेशन मास्टर इंद्रसेन ,फफूंद स्टेशन मास्टर अजय कुमार राय,पाता स्टेशन मास्टर मुकेश चंद्र मीणा ,अछल्दा स्टेशन मास्टर आशिक कुमार ,कंचौसी स्टेशन मास्टर दरबारी लाल आदि स्टेशन मास्टरों ने बड़ी संख्या में विरोध जताया।

रेलवे स्टेशन मास्टर पाता मुकेश चंद्र मीणा विरोध जताते