
फंफूद (औरैया) संवाददाता :तिराहा चमनगंज से फफूंद गौशाला होकर कोठीपुर संपर्क मार्ग काफी अर्से से खस्ता हाल अवस्था में था।अवाम की परेशानी को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद अनवर ने लोक निर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता से मिलकर और लिखित देकर सड़क का डामरीकरण कराने की मांग की थी।डामरीकरण होते ही लोगो में खुशी दिखी।
तिराहा चमनगंज से रामलीला मैदान होते हुए नगर पंचायत के गौ आश्रय स्थल और कोठीपुर संपर्क मार्ग तक गई सड़क बेहद खस्ताहाल में पहुंच चुकी थी। ग्रामीणों समेत कस्बा वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।सड़क पर फैली गिट्टी और गड्ढे में संतुलन बिगड़ने से दोपहिया वाहन चालक गिरकर चुटहिल हो रहे थे।सड़क की दुर्दशा से लोगों में आक्रोश था।

डामरीकरण सड़क का जायजा लेते अध्यक्ष मोहम्मद अनवर
नगर पंचायतअध्यक्ष ने जनवरी माह में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर सड़क को दुरुस्त कराने की मांग पर सोमवार को तिराहा चमनगंज से गौशाला तक सड़क को दुरुस्त कर डामरीकरण होने से लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई है।